कौन है Kartik Aryan की रूमर्ड गर्लफ्रेंड Karina Kubiliute? देखें खास तस्वीरें

Credit : Instagram: karinakubiliute_x

गोवा में छुट्टियां

कार्तिक आर्यन इन दिनों गोवा में छुट्टियां मना रहे हैं. उनकी बीच पर आराम करते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फैंस को उनका ये रिलैक्स्ड लुक बहुत पसंद आ रहा है!.

Credit : Instagram: kartikaaryan

डाउन टू अर्थ

कार्तिक की कुछ नई तस्वीरें फैन पेज पर शेयर हुईं. इनमें वे बहुत कैज़ुअल कपड़ों में नजर आ रहे हैं. लोग उनकी इस डाउन टू अर्थ नेचर की तारीफ कर रहे हैं.

Credit : Instagram: kartikaaryanposes

कैज़ुअल लुक

एक तस्वीर में कार्तिक गोवा के फेमस रेस्टोरेंट 'कैवेटिना' के बाहर पूरे स्टाफ के साथ खड़े हैं. उन्होंने कैज़ुअल लुक में थे. सभी के चेहरे पर मुस्कान है.

Credit : Instagram: kartikaaryanposes

डेटिंग रूमर्स

कार्तिक की गोवा तस्वीरों से डेटिंग रूमर्स जोरों पर हैं. रेडिट पर यूजर्स ने दावा किया कि वे अकेले नहीं हैं. एक मिस्ट्री गर्ल भी उसी बीच पर देखी गई.

Credit : Instagram: karinakubiliute_x

मिस्ट्री गर्ल

कार्तिक की बीच फोटो और एक लड़की की फोटो में बैकग्राउंड एक जैसा लग रहा है. लाउंजर, तौलिया और समुद्र का नजारा मिलता-जुलता है. यूजर्स ने स्क्रीनशॉट शेयर कर अफवाहें फैलाईं. मिस्ट्री गर्ल का नाम करिना कुबिलाइट बताया जा रहा है.

Credit : Instagram: karinakubiliute_x

अनफॉलो कर दिया

कुछ यूजर्स का कहना है कि कार्तिक पहले इस लड़की को फॉलो करते थे, लेकिन रूमर्स के बाद अनफॉलो कर दिया. हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

Credit : Instagram: karinakubiliute_x

करिना कुबिलियुटे

रेडिट यूजर्स ने बताया कि ग्रीस की रहने वाली करिना कुबिलियुटे और जानकारी के मुताबिक,करिना ने 2024 में हाई स्कूल ग्रेजुएशन पार्टी की थी.

Credit : stagram: karinakubiliute_x

'तू मेरी मैं तेरा'

कार्तिक हाल ही में फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' में नजर आए. इसमें अनन्या पांडे भी थीं। डायरेक्टर समीर विद्वांस थे. फिल्म को मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर औसत कमाई की.

Credit : Instagram:

इंस्टा स्टोरी

हालांकि करिना कुबिलियुटे ने अपने इंस्टा स्टोरी पर गोवा की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है- इंडिया. करिना इंस्टाग्राम पर एक्टिव है पर उनकी पोस्ट कम है उनके 6 हजार के आस-पास फ़ॉलोअर्स है.

Credit : Instagram: karinakubiliute_x
More Stories