बर्फीली वादियों से वायरल Sara Ali Khan की खास तस्वीरें

Credit : Instagram: saraalikhan95

खास न्यू ईयर

सारा अली खान ने इस बार नया साल 2026 शोर-शराबे वाली पार्टी से दूर मनाया. भाई इब्राहिम अली खान के साथ पैतृक घर पटौदी पैलेस में परिवार के साथ शांति भरा समय बिताया.

Credit : Instagram: @saraalikhan95

पटौदी पैलेस की यादें

भाई-बहन ने साल के आखिरी दिन अपने पुश्तैनी घर में ठंडी सर्दियों का मजा लिया मस्ती, गपशप और सादगी से भरा जश्न.

Credit : Instagram: @saraalikhan95

सारा-इब्राहिम की मस्ती

तस्वीरों में सारा और इब्राहिम साथ में हंसते-बातें करते नजर आए. दोस्तों के साथ गपशप का मजा.

Credit : Instagram: @saraalikhan95

सारा का विंटर लुक

सारा का आरामदायक और स्टाइलिश विंटर लुक सबको पसंद आ रहा है. बालकनी पर कॉफी पीते हुए.

Credit : Instagram: @saraalikhan95

बर्फीली वादियों में मस्ती

सारा ने बर्फ से ढकी जगहों पर वेकेशन की तस्वीरें शेयर कीं.

Credit : Instagram: @saraalikhan95

फूलों के बीच पोज

एक तस्वीर में सारा फूलों के बीच बैठी खूबसूरत पोज दे रही हैं. प्रकृति के साथ सुकून भरे पल.

Credit : Instagram: @saraalikhan95

इंस्टाग्राम कैप्शन

सारा ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी मन्नत, हमेशा नसीब हो ऐसी जन्नत.' यानी हमेशा ऐसे खूबसूरत पल मिलें.

Credit : Instagram: @saraalikhan95

भाई-बहन बॉन्ड

दोनों की तस्वीरें देख फैंस कह रहे हैं - क्यूट और स्वीट भाई-बहन. परिवार के साथ बिताया क्वालिटी टाइम.

Credit : Instagram: @saraalikhan95

फैमिली की विरासत

सारा और इब्राहिम सैफ अली खान और अमृता सिंह के बच्चे हैं. दादा मंसूर अली खान पटौदी क्रिकेट के नवाब थे, दादी शर्मिला टैगोर मशहूर एक्ट्रेस.

Credit : Instagram: @saraalikhan95
More Stories