Muskan Karia की क्यूटनेस देख भूल जाएंगे आलिया-श्रद्धा
हेमा पंत
August 10, 2025
Credit : instagram-@muskankaria
कौन है मुस्कान कारिया?
मुस्कान कारिया बेहद क्यूट होने के साथ-साथ एक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो स्नैक एक्सप्लोरर वीडियोज पोस्ट करती हैं .
Credit : instagram-@muskankaria
2018 में पहला इंस्टाग्राम ब्रेक
2018 के आखिर में मुस्कान ने कैज़ुअल फ़ूड रिव्यू और अपनी डेली लाइफ से जुड़े कंटेंट शेयर करने शुरू किए. यहीं से उन्हें पहली पहचान मिली.
Credit : instagram-@muskankaria
मॉडलिंग में इंटरेस्ट
2022 में मुस्कान ने इंस्टाग्राम पर मॉडलिंग और फ़ैशन कंटेंट पोस्ट करना शुरू किया, जिससे उनकी पहचान फूड से फैशन की ओर भी बढ़ी.
Credit : instagram-@muskankaria
यूट्यूब पर धमाल
2024 की शुरुआत में मुस्कान ने यूट्यूब पर कंटेंट पोस्ट करना शुरू किया. उन्होंने व्लॉग्स, फ़ूड रिव्यू और रिएक्शन वीडियो के ज़रिए फॉलोअर्स का दिल जीत लिया.
Credit : nstagram-@muskankaria
मिलियन्स में फॉलोअर्स
मुस्कान की फैन फॉलोइंग भी काफी है. इंस्टाग्राम पर 7.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स और यूट्यूब पर 3.4 लाख सब्सक्राइबर हैं.
Credit : instagram-@muskankaria
श्रीलंका में मिला क्रिएटर अवॉर्ड
मुस्कान को हाल ही में अपने काम के लिए एक इंटरनेशनल क्रिएटर अवॉर्ड दिया गया, जो श्रीलंका में हुआ था.
Credit : instagram-@muskankaria
प्रैंक्स और कोलैब्स
मार्च 2025 में रचितरू के साथ उनका प्रैंक वीडियो खूब वायरल हुआ. वह अक्सर अपने कंटेंट में मज़ेदार और रिलेटेबल सिचुएशंस का इस्तेमाल करती हैं.
Credit : instagram-@muskankaria
महीने के 20 लाख की कमाई
अपने एक्सक्लूसिव कंटेंट, ब्रांड डील्स और यूट्यूब से मुस्कान हर महीने करीब 20 लाख रुपये की कमाई करती हैं.