Sumona Chakravarti ने बिकिनी में बिखेरा जलवा

Credit : Sumona Chakravarti Instagram

सुमोना चक्रवर्ती

टीवी एक्ट्रेस सुमोना चक्रवर्ती बाली में छुट्टियां मना रही हैं. वह 'The Kapil Sharma Show' में अपनी भूमिका के लिए जानी जाती हैं.

Credit : Sumona Chakravarti Instagram

बाली वेकेशन

एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी बिकिनी तस्वीरें शेयर की हैं, जो काफी वायरल हो रही हैं.

Credit : Sumona Chakravarti Instagram

बिकिनी फोटो

सुमोना की बाली में बिकिनी पहनकर समुद्र के किनारे नजर आईं. इन तस्वीरों में वह आत्मविश्वास से भरी हुई नजर आ रही हैं.

Credit : Sumona Chakravarti Instagram

फिटनेस रिट्रीट में लिया भाग

उन्होंने बाली में एक फिटनेस रिट्रीट में भाग लिया, जिसे उन्होंने अपनी 15 साल की फिटनेस यात्रा का एक महत्वपूर्ण और व्यक्तिगत चुनौतीपूर्ण कदम बताया.

Credit : Sumona Chakravarti Instagram

खतरों के खिलाड़ी 14

सुमोना ने 'खतरों के खिलाड़ी 14' में शामिल हुईं. जहां उन्होंने खतरनाक स्टंट्स में अपनी बहादुरी दिखाई.

Credit : Sumona Chakravarti Instagram

कपिल के शो से हुईं फेमस

वह कपिल शर्मा के शो से फेमस हुई थीं. हालांकि कई विवादों के बाद लंबे समय से वो इसका हिस्सा नहीं है.

Credit : Sumona Chakravarti Instagram

अटरैक्टिव और एक्सप्रेसिव

एक्ट्रेस हर आउटफीट में अटरैक्टिव और एक्सप्रेसिव लगती हैं.

Credit : Sumona Chakravarti Instagram
More Stories