यशस्वी जायसवाल की जीवन यात्रा भारतीय क्रिकेट की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक बन चुकी है. आज वे उन चुनिंदा भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो चुके हैं जिन्होंने टेस्ट, ODI और T20I, तीनों फॉर्मेट में शतक जमाए हैं, लेकिन इस सफलता के पीछे उनका बेहद संघर्षपूर्ण बचपन छिपा है. मुंबई के आज़ाद मैदान में टेंट में रहना, खाने के लिए संघर्ष करना, और पानीपुरी बेचकर अपनी ट्रेनिंग का खर्च निकालना... यह सब उनकी साधारण शुरुआत का हिस्सा था. कोच ज्वाला सिंह की मदद से यशस्वी का करियर बदला, फिर U19 वर्ल्ड कप में उनकी धमाकेदार बल्लेबाज़ी ने उन्हें सुर्खियों में ला दिया. इसके बाद IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन और टेस्ट क्रिकेट में रिकॉर्डतोड़ पारियों ने उन्हें भारत का नया स्टार बना दिया. हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI शतक ने फिर साबित किया कि उनका उदय अभी थमा नहीं है. यह सिर्फ क्रिकेट नहीं, हिम्मत, सपने और अदम्य इच्छाशक्ति की कहानी है.