बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आ चुके हैं और सबसे बड़ा झटका अगर किसी को लगा है तो वो हैं प्रशां किशोर. तमाम दावों के बीच पीके पार्टी जन सुराज को एक भी सीट नहीं मिली. बिहार की राजनीति को नया आकार देने के दावों के बावजूद, जन सुराज पार्टी कहीं प्रभाव नहीं डाल सकी. सवाल उठता है कि आखिर क्यों लोगों को पीके का यह प्रयोग पसंद नहीं आया.