Begin typing your search...

बुज़ुर्ग महिलाएं क्यों भाती हैं युवा लड़कों को? सीमा आनंद के दावे ने सोशल मीडिया में आग लगा दी

X
Why Are Young Boys Attracted to Older Women? | Seema Anand Podcast Sparks Massive Debate
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 14 Jan 2026 12:38 PM IST

लंदन स्थित लेखिका और माइथोलॉजिस्ट सीमा आनंद के एक पॉडकास्ट बयान ने सोशल मीडिया से लेकर बौद्धिक हलकों तक तीखी बहस छेड़ दी है. उन्होंने दावा किया कि 63 साल की उम्र में उन्हें एक 15 वर्षीय लड़के ने अप्रोच किया. इस बातचीत में सीमा आनंद ने उम्र, आकर्षण, रिश्तों और भावनात्मक जुड़ाव पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि आकर्षण उम्र या रूप से नहीं, बल्कि सोच, समझ, आत्मविश्वास और भावनात्मक गहराई से पैदा होता है. साथ ही, शादी में बेवफाई स्वीकार करने के बाद विवाद और बढ़ गया.


वायरल
अगला लेख