Begin typing your search...

कौन है Shashi Tharoor के प्यार का कातिल? वीडियो में जानें सब कुछ

X
Shashi Tharoor | Sunanda Pushkar Case | Leela Hotel Room 345 | Sunanda Tharoor Love Story
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 23 Nov 2025 10:29 PM

एक कहानी… जो बाहर से परफ़ेक्ट दिखती थी, लेकिन अंदर ही अंदर बिखर चुकी थी. सुनंदा पुष्कर और शशि थरूर—भारत की सबसे चर्चित प्रेम-कहानी, जिसकी चमकदार शुरुआत का अंत एक होटल के कमरे की ख़ामोशी में खो गया. 2010 में शुरू हुआ रोमांस, शादी का ग्लैमर, हाई-प्रोफाइल लाइफ और फिर… शक, मनमुटाव और ट्विटर पर होने वाली खुली तकरारें. 17 जनवरी 2014—दिल्ली के लीला होटल का रूम नंबर 345—जहाँ सुनंदा पुष्कर संदिग्ध हालात में मृत मिलीं. क्या यह आत्महत्या थी? क्या कोई मानसिक या राजनीतिक दबाव था? या फिर यह कहानी किसी अनदेखे मोड़ पर मुड़ चुकी थी? मेडिकल रिपोर्ट, फोरेंसिक जांच, तीखे राजनीतिक आरोप, मीडिया का लगातार ट्रायल… और करीब 3000 पन्नों की चार्जशीट.


अगला लेख