Begin typing your search...

पटना से पुतिन की पार्टी तक... कौन हैं अभय सिंह? जो भारत को रूस से S-500 मांगने की दे रहे सलाह

X
Who is Abhay Kumar Singh? The Bihar-born Russian MLA batting for stronger Delhi-Moscow ties

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे के दौरान एक अनोखा नाम सुर्खियों में है- अभय सिंह, जो मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं और इस समय रूस के कुर्स्क क्षेत्र से विधायक तथा पुतिन की पार्टी के सदस्य हैं. अभय सिंह ने भारत से अपील की है कि वह रूस की अत्याधुनिक S-500 एयर डिफेंस सिस्टम हासिल करने की दिशा में ठोस कदम बढ़ाए. यह तकनीक अभी तक चीन को भी नहीं दी गई है. उनका यह बयान भारत-रूस के बीच गहराते भरोसे, रक्षा सहयोग, परमाणु ऊर्जा और रणनीतिक साझेदारी को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है.