Begin typing your search...

हमारे आंगने में ट्रंप का क्या काम? अमेरिका ने पाक को बचा लिया, Social Media में यूजर्स ने उठाए ये सवाल

X
"If Atal Ji were here... there’d be bombs, not just words!" ,Viral on social Media
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Published on: 12 May 2025 7:09 PM

भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद पैदा हुए तनाव के बीच अचानक अमेरिका की सक्रियता पर सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई है. यूजर्स सवाल उठा रहे हैं. 'हमारे आंगने में ट्रंप (अमेरिकी हस्तक्षेप) का क्या काम?' दरअसल, जैसे ही भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर जबरदस्त कार्रवाई की और पाकिस्तान को घुटनों पर लाने की स्थिति बनी, वैसे ही अमेरिका ने तुरंत दखल देकर पाक को बचाने की कोशिश की. यूजर्स का कहना है कि अमेरिका हमेशा पाकिस्तान को बचाकर उसे नया जीवनदान देता है.