भारत ने ओडिशा के चांदीपुर तट से स्वदेशी क्वासी-बैलिस्टिक प्रलय मिसाइल का एक ही लॉन्चर से बैक-टू-बैक सफल परीक्षण किया. दोनों मिसाइलें तय ट्रैजेक्टरी पर चलीं और लक्ष्यों को सटीक हिट किया. सल्वो लॉन्च ने भारत की तेज़, लगातार और निर्णायक जवाबी क्षमता को साबित किया, जो डिटरेंस स्ट्रैटेजी को और मजबूत करता है.