2026 भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार, खासकर SUV सेगमेंट के लिए अब तक का सबसे धमाकेदार साल साबित होने वाला है. इस साल महिंद्रा, टाटा, किआ, मारुति, टोयोटा, MG, रेनो और स्कोडा जैसी दिग्गज कंपनियां करीब 20 नई SUVs लॉन्च करने की तैयारी में हैं. इनमें नए मॉडल, फेसलिफ्ट और नेक्स्ट जेनरेशन गाड़ियां शामिल होंगी. पेट्रोल-डीज़ल के साथ इलेक्ट्रिक SUVs की भी बड़ी एंट्री होगी. नए डिजाइन, एडवांस फीचर्स, ADAS टेक्नोलॉजी और लंबी रेंज वाली EVs 2026 की सबसे बड़ी पहचान बनेंगी. SUV खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए यह साल वाकई इंतजार के लायक है.