Begin typing your search...

आसमान से लेकर जमीन के कई परते तक, कहां है पुतिल का असली ठिकाना? VIDEO

X
Putin | Golden House | Vladimir Putin | Putin Security | Military Fortress | Air Defense
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Published on: 31 Dec 2025 9:44 PM

यूक्रेन युद्ध और पश्चिमी देशों के साथ बढ़ते तनाव के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की सुरक्षा व्यवस्था फिर से सुर्खियों में है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काला सागर तट के पास नोवगोरोद रीजन में उनका निजी आवास ‘गोल्डन हाउस’ दुनिया की सबसे सुरक्षित रिहायशी संरचनाओं में गिना जाता है. यह सिर्फ आलीशान घर नहीं बल्कि हाई-टेक मिलिट्री फोर्ट्रेस है. यहां मल्टी-लेयर एयर डिफेंस सिस्टम, नो-फ्लाई ज़ोन, अंडरग्राउंड बंकर, सीक्रेट टनल नेटवर्क, AI-सपोर्टेड सर्विलांस, नेवल पेट्रोलिंग और स्पेशल फोर्सेज की 24×7 तैनाती मौजूद है, जो इसे दुनिया का सबसे सुरक्षित आवास बनाती है.


अगला लेख