सायरा बानो की जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रही. 12 साल की उम्र में शुरू हुआ ख्वाब, जिसने उन्हें बॉलीवुड की चमक-दमक तक पहुंचाया और दिलीप कुमार से जोड़ दिया. पहली मोहब्बत में मिली ठोकर, मां की कुर्बानी, करियर की ऊंचाई और फिर दिलीप कुमार संग अमर प्रेम कहानी. यह सब उनकी जिंदगी को एक अनोखी मिसाल बनाता है.