अलीगढ़ की गलियों में संघर्ष से शुरू हुई रिंकू सिंह की यात्रा आज भारतीय क्रिकेट की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक है. फर्श साफ करने जैसे छोटे-मोटे काम करके परिवार चलाने वाले रिंकू ने अपने जुनून और हिम्मत से UP क्रिकेट से KKR तक का सफर तय किया. गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के मारकर उन्होंने इतिहास रच दिया और दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा. टीम इंडिया में उनकी एंट्री, प्रिया सरोज के साथ उनकी प्रेम कहानी और तेज़ी से बढ़ती लाइफस्टाइल आज उन्हें देश के सबसे पसंदीदा फिनिशर्स में शामिल करती है। यह कहानी संघर्ष, सपनों और अदम्य इच्छाशक्ति का प्रतीक है.