Ramveer Singh Bidhuri Interview: भारतीय जनता पार्टी के नेता और साउथ दिल्ली से लोकसभा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी से State Mirror ने खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. लोगों ने मन बना लिया है कि दिल्ली में मोदी जी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में भाजपा की सरकार लाएंगे. दिल्ली दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी बन गई है. यहां का ट्रांसपोर्ट सिस्टम ध्वस्त हो गया है. हमारे पास आज डीटीसी की बसें नहीं हैं. अरविंद केजरीवाल की सरकार कोई फ्लाईओवर, अस्पताल या खेल का मैदान नहीं बना पाई. केजरीवाल की सरकार लोगों को पानी और ट्रैफिक की समस्या से निजात नहीं दिला पाई. बीजेपी सांसद ने और क्या कहा, जानने के लिए देखें यह वीडियो...