Begin typing your search...

कौन बनेगा मंत्री? किसकी कटेगी लिस्ट? कैबिनेट को लेकर NDA में महाभारत- Video में जानें सबकुछ

X
Bihar Politics | NDA Cabinet | JDU BJP | New Faces | Political Balance
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 19 Nov 2025 6:50 AM IST

चुनाव नतीजों के बाद जनता को उम्मीद थी कि बदलाव की हवा नई कैबिनेट में साफ़ दिखेगी, लेकिन पटना की सत्ता-राजनीति में जो खींचतान चल रही है, उसने साफ़ कर दिया है कि यहां बदलाव से ज़्यादा—बचाव और बढ़त के लिए पॉलिटिकल दांव-पेंच लगाए जा रहे हैं. जद(यू) अपने पुराने चेहरों को हर हाल में सुरक्षित रखना चाहती है, जबकि बीजेपी नए चेहरे जोड़कर राजनीतिक संतुलन बदलने के मूड में है. उधर LJP, HAM और RLM जैसे छोटे सहयोगी दल अपने हिस्से का मंत्री पद सुनिश्चित करने के लिए पूरी ताकत झोंक रहे हैं.सत्ता के केंद्र से लेकर गठबंधन की बैठकों तक- हर जगह दबाव, रणनीति, और जोड़तोड़ का दौर चल रहा है. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या जनता ने जिस "बदलाव" के नाम पर वोट दिया, वह नई कैबिनेट में दिखेगा या फिर यह केवल संख्या और शक्ति का खेल बनकर रह जाएगा?


नीतीश कुमार
अगला लेख