Panchayat वेब सीरीज में अपनी मजबूत पहचान बना चुके अभिनेता दुर्गेश कुमार ने एक इंटरव्यू में अपने अनुभव साझा करते हुए दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र को भावुक होकर याद किया. उन्होंने बताया कि धर्मेंद्र के अभिनय, उनकी ऊर्जा और सरलता ने उन्हें हमेशा प्रेरित किया. दुर्गेश ने कहा कि वह धर्मेंद्र की फिल्मों को देखकर एक्टिंग सीखते रहे और आज भी उन्हें अपना सबसे बड़ा आइडल मानते हैं. वीडियो में उन्होंने अपने फिल्मी सफर, शुरुआती संघर्ष और व्यक्तिगत यादों को भी साझा किया.