पाकिस्तान ने डोनाल्ड ट्रंप परिवार की क्रिप्टो कंपनी World Liberty Financial के साथ USD1 स्टेबलकॉइन को लेकर समझौता किया है. इस डील में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की मौजूदगी ने राजनीतिक और रणनीतिक हलचल तेज कर दी है. सोशल मीडिया, “फ्री लंच” की थ्योरी, गाज़ा में फौज भेजने की चर्चाओं और जियो-पॉलिटिक्स के संदर्भ में इस समझौते को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं. विशेषज्ञ इसे केवल आर्थिक नहीं, बल्कि वैचारिक और वैश्विक शक्ति संतुलन से जुड़ा कदम मान रहे हैं.