तृणमूल कांग्रेस से निष्कासित हुमायूं कबीर की जनता उन्नयन पार्टी में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर निशा चटर्जी को उम्मीदवार घोषित करने के 24 घंटे के भीतर ही पार्टी ने हटा दिया. पार्टी ने इसकी वजह उनकी सोशल मीडिया गतिविधियों को बताया, जबकि निशा ने इसे धर्म आधारित भेदभाव करार दिया. उन्होंने पार्टी पर चरित्र हनन और अपनी सुरक्षा को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे यह मामला और गरमा गया है.