झीलों के शहर नैनीताल को आमतौर पर उसकी खूबसूरती और शांति के लिए जाना जाता है, लेकिन इस हसीन पहाड़ी शहर का एक डरावना और रहस्यमयी चेहरा भी है. इस वीडियो में नैनीताल के भूतिया घरों और जगहों की पड़ताल की गई है, जिनमें कुख्यात भूत बंगला, एबॉट्सफोर्ड एस्टेट, और सेंट जॉन इन द विल्डरनेस जैसे इलाक़े शामिल हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक, इन जगहों पर आज भी अजीब आवाज़ें, रहस्यमयी साए और अनदेखे कदमों की आहट महसूस की जाती है. वीडियो नैनीताल के औपनिवेशिक इतिहास, वीरान इमारतों और उनसे जुड़ी दर्दनाक घटनाओं को सामने लाता है, जो इन स्थानों को भूतिया बनाती हैं. नैनीताल की वादियों में छुपे ये राज आपकी रूह तक को सिहरा देंगे.