जब भी बॉलीवुड सितारों या गायकों के बच्चे चर्चा में आते हैं, तो फैन्स मान लेते हैं कि वे भी फिल्म इंडस्ट्री में ही नाम कमाएंगे. लेकिन कई स्टार किड्स ऐसे भी हैं जिन्हें ग्लैमर भरी दुनिया रास नहीं आती. कुछ ने शोहरत के बजाय निजी और शांत जीवन जीने का फैसला किया. महान गायक किशोर कुमार की पोती भी उन्हीं में से एक हैं. उनकी खूबसूरती किसी बॉलीवुड हीरोइन से कम नहीं, लेकिन उन्होंने अपने दादा की राह न चुनकर खुद का अलग रास्ता बनाया और लाइमलाइट से दूर रहना पसंद किया.