ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने एक इंटरव्यू के दौरान ऐसे बयान दिए हैं, जिनसे राजनीतिक और धार्मिक हलकों में तीखी बहस छिड़ गई है. बातचीत के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने बजरंग दल को आतंकवादी संगठन जैसा करार दिया और कहा कि देश में एक सुनियोजित तरीके से मुसलमानों को हिंदू बनाने की कोशिश की जा रही है. इंटरव्यू में उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति को लेकर भी प्रतिक्रिया दी और भारत में उठ रहे सवालों पर जवाब दिया. उनके बयान ऐसे समय सामने आए हैं, जब बजरंग दल और VHP को लेकर देशभर में पहले से ही राजनीतिक विवाद चल रहा है. मौलाना साजिद रशीदी के इन बयानों को लेकर हिंदू संगठनों में नाराज़गी है, जबकि सोशल मीडिया पर इसे लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.