Begin typing your search...

Match Point: क्रिकेट का सबसे बड़ा ऑलराउंडर? 25,000 रन + 577 विकेट… फिर भी अनदेखा!

X
Match Point | Title: Story of Cricketer who's stats are better than Sachin Tendulkar records
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 14 Nov 2025 6:22 PM

जैक्‍स कैलिस, वो नाम जिसे हर सच्चा क्रिकेट फैन सम्मान तो देता है, लेकिन दुनिया ने उसे कभी वो ताली नहीं दी जिसकी वो हक़दार थे. जब एक तरफ़ सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के भगवान बन गए, वहीं कैलिस ने खामोशी से ऐसा रिकॉर्ड खड़ा कर दिया जिसे आज तक कोई छू भी नहीं पाया. 25,000 से ज़्यादा इंटरनेशनल रन… 577 विकेट… और इतिहास में इकलौते खिलाड़ी जो इस अविश्वसनीय ऑलराउंड रिकॉर्ड तक पहुंचे. ऑस्ट्रेलिया के सबसे खतरनाक गेंदबाज़ों के खिलाफ़ शतकों की बरसात, और दक्षिण अफ्रीका को उनका पहला ICC खिताब दिलाने में अहम भूमिका - Jacques Kallis सच में एक परफेक्ट मशीन थे. उनके बल्ले में सचिन की क्लास थी, और गेंद में ज़हीर खान की मैजिक लाइन-लेंथ.