Begin typing your search...

Video: 13 अखाड़ों में सबसे नया और सबसे अलग है किन्‍नर अखाड़ा

X
Kinnar Akhada: रामयण से महाभारत तक जिक्र, फिर भी मन्याता के लिए किन्नर अखाड़े ने लड़ी लड़ाई
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 25 Dec 2024 12:25 PM

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेले के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार भी देश के 13 अखाड़े कुंभ मेले की शोभा बढ़ाएंगे. मुख्य रूप से यह अखाड़े तीन मतों में बंटे होते हैं, वैष्णव, शैव और उदासीन. लेकिन इनमें से किन्‍नर अखाड़ा सबसे अलग है. सभी अखाड़ों में यह सबसे नया है और यह प्रयागराज में ही 2019 में आयोजित हुए कुंभ मेले में अस्‍त‍ित्‍व में आया था. किन्नर अखाड़े के सदस्यों के अनुसार इसका अस्तित्व प्राचीन समय से है और रामायण और महाभारत काल में भी इनकी मौजूदगी रही है. तो आइए विस्‍तार से जानते हैं किन्‍नर अखाड़े के बारे में.


अगला लेख