कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं. इस बार मामला उनकी एक टी-शर्ट को लेकर राजनीतिक गलियारों में तूफ़ान खड़ा कर रहा है. कामरा ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें उनकी टी-शर्ट पर 'RSS' जैसा लिखा दिख रहा है और इसके ऊपर एक कुत्ते की तस्वीर बनी है. तस्वीर सामने आते ही बीजेपी और शिवसेना (शिंदे गुट) दोनों ने इसे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का अपमान करार देते हुए कड़ी प्रतिक्रिया दी है.यह पहला मौका नहीं है जब कुणाल कामरा किसी विवाद में फंसे हों. इससे पहले मार्च में उनकी 'दिल तो पागल है' पैरोडी वीडियो पर भी भारी बवाल हुआ था, जिसमें राजनीतिक कटाक्ष और व्यंग्य को लेकर बहस छिड़ गई थी. अब नया विवाद सीधे पुलिस शिकायतों, राजनीतिक बयानबाज़ी और सोशल मीडिया ट्रायल तक पहुंच गया है.