Begin typing your search...

आपके घर का पानी सुरक्षित है या नहीं? इंदौर में 16 लोगों की मौत के बाद उठे सवाल, दूषित जल की ऐसे कैसे करें जांच

X
Indore Tragedy Alert: Is Dirty Water Reaching Your Home? Learn Easy Water Testing Methods

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भगीरथपुरा इलाके में दूषित पेयजल से 16 लोगों की मौत ने पूरे देश में पानी की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है. सीवेज लाइन के पीने के पानी की पाइपलाइन में मिल जाने से यह हादसा हुआ, जबकि पानी दिखने और सूंघने में बिल्कुल साफ था. विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि सबसे खतरनाक प्रदूषण वही होता है जो दिखाई नहीं देता. लैब टेस्ट सबसे भरोसेमंद तरीका है, लेकिन घर पर कोलीफॉर्म, क्लोरीन, टर्बिडिटी और TDS जैसे बेसिक टेस्ट किट से शुरुआती जांच की जा सकती है. उबालने से बैक्टीरिया मर सकते हैं, लेकिन सीसा या आर्सेनिक जैसे रसायन नहीं हटते. इंदौर की घटना एक चेतावनी है- सतर्क रहें, पानी की जांच कराएं और जवाबदेही तय करें.


India NewsMP news
अगला लेख