Begin typing your search...

जंग से लेकर क्रिकेट मैदान तक, 8 जून 1999 का एतिहासिक दिन; पाकिस्तान को भारत ने ऐसे चटाई थी धूल

X
Match Point: India vs Pakistan 1999 World Cup | The Story of Revenge during Kargil War
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 2 Jan 2026 12:02 PM

8 जून 1999... एक तरफ कारगिल की चोटियों पर भारतीय सेना के जांबाज पाकिस्तान के घुसपैठियों को धूल चटा रहे थे, तो दूसरी तरफ इंग्लैंड के मैनचेस्टर में टीम इंडिया पाकिस्तान से बदला लेने उतरी थी. यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच नहीं था, यह करोड़ों भारतीयों के गुस्से और भारतीय सेना की शहादत का जवाब था. इस वीडियो में हम आपको ले चलेंगे 1999 के उस ऐतिहासिक दिन पर जब मोहम्मद अजहरुद्दीन की कप्तानी में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान के घातक गेंदबाजी अटैक (वसीम अकरम, शोएब अख्तर) का सामना किया. सबसे खास बात, कैसे उसी रात भारतीय सेना ने कारगिल के पॉइंट 5203 पर तिरंगा फहराया.