Akhilesh Pati Tripathi Exclusive Interview: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मॉडल टाउन से मौजूदा विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी पर भरोसा जताया है. उन्होंने स्टेट मिरर से खास बातचीत के दौरान कहा कि जनता हमें भागीरथ के रूप में जानती है. मैंने जनता के लिए हमेशा काम किया है. दिल्ली के ऊपर कोई कर्ज नहीं है. अखिलेश पति त्रिपाठी ने कहा कि बीजेपी ब्यूरोक्रेसी और उपराज्यपाल का इस्तेमाल कर रही है. हमारी पार्टी जुमले की पार्टी नहीं है, हम जनता की पार्टी हैं. गुजरात में बीजेपी की सरकार कई सालों से है, क्या वहां पर लोगों को 24 घंटे बिजली मिल रही है.मॉडल टाउन विधायन ने और क्या कहा, देखें यह वीडियो...