वृंदावन में यमुना नदी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पहले कालीया नाग जैसा विशाल सांप और फिर कथित तौर पर सात सिर वाला नाग दिखाई देने का दावा किया गया. वीडियो सामने आते ही आस्था, चमत्कार और पौराणिक कथाओं से जोड़कर कई दावे किए जाने लगे, जिससे लोगों में दहशत और उत्सुकता दोनों बढ़ गई. हालांकि AI चैटबॉट Grok ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो असली नहीं है और संभवतः AI या CGI तकनीक से तैयार किया गया है.