इस एक्सक्लूसिव पॉडकास्ट में भारत की जानी-मानी महिला प्राइवेट जासूस निधि जैन उन चौंकाने वाले और अनसुने इन्वेस्टिगेशन केस के बारे में बता रही हैं जो आमतौर पर समाज से छिपे रहते हैं. शादी से पहले और शादी के बाद की इन्वेस्टिगेशन से लेकर भरोसे के नाम पर धोखे, ऑर्गेनाइज्ड स्कैम और हाई-प्रोफाइल केस तक, निधि जैन बताती हैं कि बंद दरवाजों के पीछे सच कैसे सामने आता है. यह पॉडकास्ट सिर्फ़ रोमांचक केस कहानियों के बारे में नहीं है, बल्कि यह भी बताता है कि आज की दुनिया में प्राइवेट जासूस को हायर करना इतना जरूरी क्यों हो गया है। असल ज़िंदगी के अनुभवों के ज़रिए, वह प्राइवेट इन्वेस्टिगेशन, मॉडर्न रिश्तों, धोखाधड़ी और सामाजिक धोखे की असलियत पर रोशनी डालती हैं. यह एपिसोड जानकारी देने वाला, आंखें खोलने वाला है और यह भरोसे, सच्चाई और इन्वेस्टिगेशन को देखने के आपके नजरिए को बदल सकता है.