पटपड़गंज से कांग्रेस प्रत्याशी अनिल कुमार ने कहा कि मैंने कहा था केजरीवाल जेल जाएंगे वो जेल गए. साथ ही आतिशी भी दूध की धुली नहीं हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के 7 सांसद और 8 विधायक क्या कर रहे हैं. शराब कभी अच्छाई का प्रतीक नहीं रही है. ठेकेदार की प्रथा आम आदमी पार्टी की रही है. योजनाएं मदद के लिए होती है हम महिलाओं की सहूलियत के लिए ये योजना ला रहे हैं.