Begin typing your search...

ओखला में AAP को लगा बड़ा झटका, रुझानों में अमानतुत्लाह खान से आगे निकले BJP के मनीष चौधरी

X
Delhi Election Result: दिल्ली की कई सीटों पर कांटे की टक्कर, ओखला से भाजपा आगे

दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार मनीष चौधरी 2 राउंड की वोटिंग के बाद 1734 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी 21 राउंड की मतगणना बाकी है. मनीष को 8111 वोट मिले हैं, जबकि, आम आदमी पार्टी के अमानतुल्लाह खान को 6377 वोट मिले हैं. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के उम्मीदवार शिफा उर रहमान खान 1679 वोट के साथ तीसरे नंबर पर है.