मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध बागेश्वर धाम से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने आस्था की नींव को हिला दिया है. पुलिस के अनुसार, महेंद्र दुबे नामक एक व्यक्ति, जो खुद को धीरेंद्र शास्त्री का सक्रिय शिष्य बताता था, पर एक 27 वर्षीय महिला ने ठगी, यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता का दावा है कि आरोपी ने उसे झांसे में लेकर ₹2.5 लाख की ठगी की, निजी वीडियो बनाए और बाद में उन्हीं वीडियो का इस्तेमाल कर उसे धमकाने और ब्लैकमेल करने लगा. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की हैं, लेकिन महेंद्र दुबे फिलहाल फरार है.