दिल्ली विधानसभा चुनाव में विकासपुरी से भाजपा प्रत्याशी पंकज सिंह ने अपनी जीत को लेकर भरोसा जताया है. स्टेट मिरर हिंदी की चुनावी यात्रा के दौरान पंकज सिंह ने कहा कि इस बार दिल्ली में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली के मतदाता अरविंद केजरीवाल की कथित विफलताओं और झूठे वादों से नाराज हैं और बदलाव चाहते हैं.