Amul Dahi से जुड़े वायरल वीडियो और उस पर उठे सवालों की पड़ताल इस वीडियो में की गई है. Amul ने साफ किया है कि मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस और क्वालिटी स्टैंडर्ड्स पूरी तरह सुरक्षित हैं, लेकिन असली समस्या डिस्ट्रिब्यूशन, कोल्ड चेन और रिटेल स्टोरेज के स्तर पर सामने आ सकती है. वीडियो में Consumer Rights of India के COO हितेश अरोड़ा बताते हैं कि एक्सपायरी डेट से पहले दही के सैंपल फेल क्यों हो सकते हैं, FSSAI के नियम क्या कहते हैं, उपभोक्ताओं के अधिकार क्या हैं और खराब या मिलावटी खाद्य उत्पाद पर कानूनी कार्रवाई और सज़ा का क्या प्रावधान है. साथ ही यह भी समझाया गया है कि एक-दो घटनाओं के आधार पर किसी ब्रांड की साख पर सवाल उठाना कितना उचित है.