Begin typing your search...

तहव्वुर राणा के बाद क्‍या आएगी दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद की बारी?

X
Tahawwur Rana के बाद Dawood Ibrahim और Hafiz Saeed का क्या अब होगा हिसाब ? | Pakistan |
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 12 April 2025 12:52 PM

26/11 हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत लाया गया है और वह इस समय NIA की 18 दिन की रिमांड पर है. कोर्ट में पेशी के दौरान वह जंजीरों में बंधा नजर आया, उससे हमले की साजिश से जुड़ी हर कड़ी पूछताछ में उगलवाई जाएगी. 2008 के इस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हुई थी और सैकड़ों घायल हुए थे. अब सवाल उठ रहा है कि जब राणा को लाया जा सकता है, तो क्या दाऊद इब्राहिम और हाफिज सईद को भी भारत लाना मुमकिन है?