Begin typing your search...

पापा विधायक हैं हमारे! BJP MLA के बेटे की ग्रैंड वेडिंग में 70 लाख हुए धुआं-धुआं

X
BJP MLA Golu Shukla | Grand Wedding | Viral Wedding | Anjanesh Shukla | BJP MLA’s Son | ₹70 Lakh
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 16 Dec 2025 9:02 AM

देश में शादी-ब्याह का मौसम शुरू होते ही एक से बढ़कर एक भव्य समारोह सुर्खियां बटोर रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे अंजनेश शुक्ला की शादी ने लोगों का खास ध्यान खींचा है. यह विवाह सिर्फ शानो-शौकत के लिए नहीं, बल्कि अपनी आस्था, परंपरा और अलग अंदाज़ के कारण चर्चा में रहा. शादी के दौरान जयमाल के समय करीब 70 लाख रुपये की आतिशबाज़ी की गई, जिससे आसमान रंग-बिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. आमतौर पर जहां ऐसी शादियों में बॉलीवुड गानों का शोर होता है, वहीं इस समारोह में भजनों की गूंज सुनाई दी और भगवान शिव की प्रतिमा के सान्निध्य में वैदिक रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न कराया गया.


MP news
अगला लेख