Begin typing your search...

12 अगस्त को 7 सेकंड के लिए खत्म हो जाएगा गुरुत्वाकर्षण, हवा में उड़ने लगेंगे लोग? जानिए वायरल दावे का सच

X
Shocking | Earth lose Gravity 7 second collapse | What will happen on August 12 | NASA | Viral Claim

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि 12 अगस्त को 7 सेकंड के लिए धरती का गुरुत्वाकर्षण खत्म हो जाएगा, लोग हवा में उड़ने लगेंगे और पूरी दुनिया हिल जाएगी. कुछ पोस्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि NASA इस सच्चाई को एक कथित 'Project Anchor' के तहत छिपा रहा है. फैक्ट-चेक में यह दावा पूरी तरह झूठा और भ्रामक निकला. NASA या किसी भी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष एजेंसी ने ऐसी कोई चेतावनी जारी नहीं की है.


World News
अगला लेख