पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को 1400 लोगों की हत्या के मामले में मौत की सज़ा सुनाई गई है. हसीना इस समय भारत में हैं, और ऐसे में सवाल उठ रहे हैं, क्या उनका प्रत्यर्पण होगा? क्या यह राजनीतिक बदला है? और मोहम्मद यूनुस प्रशासन में बांग्लादेश की राजनीति किस दिशा में जाएगी? इस एक्सप्लेनर में हम इस फैसले को आसान भाषा में समझाएंगे और साथ ही नज़र डालेंगे उन 10 विश्व नेताओं पर- सद्दाम हुसैन से लेकर जुल्फिकार अली भुट्टो तक- जिन्हें मुकदमों, तख्तापलट या क्रांतियों के दौरान मौत की सज़ा मिली.