मथुरा में स्पेशल 26: ED अफसर बन छापा मारने आए बदमाश, तभी हो गया शक...
फिल्म स्पेशल 26 की तर्ज पर बदमाशों ने मथुरा के अश्वनि ज्वैलर्स पर छापा डाला. कारोबारी को सर्च वारंट भी दिखाया, लेकिन पूछताछ के दौरान शक हो गया और शोर मचा दिया.

बॉलीवुड में अक्षय कुमार की फिल्म स्पेशल 26 तो आपने देखी ही होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार नकली सीबीआई अफसर बनकर एक ज्वैलरी शॉप में छापा डालते हैं. ठीक इसी तरह की घटना शुक्रवार की सुबह कृष्ण की नगरी मथुरा में देखने को मिला. यहां भी कुछ फर्जी ईडी अफसर एक ज्वैलरी शॉप पर छापा मारने पहुंच गए थे. हालांकि सर्राफा कारोबारी को शक हो गया और उसने शोर मचा दिया. इसके बाद खुद को लोगों से घिरता देखकर यह सभी नकली ईडी के अफसर वहां से भाग गए.
मथुरा पुलिस के मुताबिक मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र में पॉश कॉलोनी राधा अर्चिट का है. ईडी के नकली अफसर यहां अश्वनी ज्वैलर्स को लूटने के इरादे से आए थे. आरोपियों ने अपनी पहचान ईडी के कमिश्नर एवं इंस्पेक्टर के रूप में दी थी. इस टीम ने अपनी जांच पड़ताल शुरू ही की थी कि सर्राफा कारोबारी को शक हो गया. उसने शोर मचाना शुरू कर दिया. इससे आसपास के लोग इकट्ठा होने लगे. पड़ोसियों ने ही मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी. हालांकि इतने समय में आरोपी वहां से फरार हो गए थे.
बदमाशों ने दिखाया था सर्च वारंट
सर्राफा कारोबारी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उनके प्रतिष्ठान पर छापा मारने के लिए तीन पुरुष और एक महिला आए थे. इन चारों ने अपनी पहचान ईडी के कमिश्नर और इंस्पेक्टर के रूप में दी थी. आरोपियों ने कारोबारी को उनकी दुकान का सर्च वारंट भी दिखाया. इसके बाद दो लोग तो कारोबारी से पूछताछ करने लगे. वहीं दो बाकी लोग दुकान में तलाशी लेने लगे. इसी दौरान उसे शक हो गया और उसने शोर मचा दिया. शोर सुनकर वहां काफी भीड़ जमा हो गई. इसे देखकर आरोपी धीरे से भीड़ में घुसकर फरार हो गए.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात
इस वारदात के संबंध में कारोबारी अश्वनी अग्रवाल ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई है. उन्होंने बताया कि पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपी है. उधर, घटना की खबर से सर्राफा कारोबारियों में दहशत की स्थिति बन गई है. कारोबारियों ने रोष प्रकट करते हुए सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है.