नाबालिग से रेप केस में मैच हुआ नवाब का DNA, करीबियों पर भी एक्शन शुरू
पूर्व ब्लाक प्रमुख नवाब सिंह ने 12 अगस्त को अपने डिग्री कॉलेज में बुलाकर नाबालिग लड़की के साथ रेप किया था. पुलिस ने आरोपी को उसी समय अरेस्ट कर लिया था.

उत्तर प्रदेश में कन्नौज के पूर्व ब्लाक प्रमुख और सपा नेता नवाब सिंह यादव की मुश्किलें अब काफी बढ़ गई है. नाबालिग बच्ची से रेप केस में उनका डीएनए मैच हो गया है. एसपी अमित कुमार आनंद के मुताबिक इसमें मासूम बच्ची से रेप की पुष्टि हुई है. आरोपी नवाब सिंह ने यह वारदात अपने चंदन डिग्री कॉलेज में 12 अगस्त को अंजाम दिया था. इसी के साथ पुलिस ने नवाब सिंह के करीबियों के खिलाफ भी ताबड़तोड़ एक्शन शुरू कर दिए हैं. इस वारदात में शामिल होने के आरोप में पुलिस अब तक आधा दर्जन से अधिक लोगों को हिरासत में ले चुकी है.
पुलिस के मुताबिक आरोपी नवाब सिंह यादव के हवस का शिकार बनी बच्ची आरोपी के ही बुलाने पर अपनी बुआ के साथ उसके कॉलेज में पहुंची थी. पीड़िता की बुआ पहले से नवाब सिंह के संपर्क में थी और उन दोनों के अवैध संबंध थे. यह बात पुलिस की पूछताछ में उसकी बुआ ने पहले ही कबूल लिया था. उसके बाद पुलिस ने उसे भी अरेस्ट कर जेल भेज दिया था. वारदात की शाम आरोपी नवाब सिंह ने पीड़िता के साथ बलपूर्वक रेप किया और उसके साथ मारपीट की थी. आरोपी के चंगुल से छूटने के बाद खुद पीड़िता ने ही पुलिस को फोन किया था. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अर्द्धनग्न हालात में अरेस्ट किया था.
नवाब के भाई पर 25 हजार का ईनाम
पुलिस के मुताबिक इस मामले में नवाब सिंह के कई करीबियों को भी आरोपी बनाया गया है. इन सभी की मामले में अलग अलग भूमिका मिली है. पुलिस ने इनमें से करीब आधा दर्जन आरोपियों को उठा भी लिया है. जबकि नवाब सिंह के भाई के फरार होने की वजह से उसके खिलाफ 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है. उधर, कोर्ट में आज पीड़िता की बुआ की ओर से जमानत अर्जी दाखिल की है. कोर्ट ने फिलहाल इस अर्जी को तो स्वीकार कर लिया है, लेकिन मामले में सुनवाई के लिए 7 सितंबर की तिथि मुर्करर की है. आरोपी को कन्नौज पुलिस ने 22 अगस्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.