नोएडा: छेड़खानी के आरोप में शेर-चीता गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी में बनाई REEL; रील वायरल होते ही फिर हुई गिरफ्तारी
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुई. इस वीडियो पर नोएडा पुलिस ने एक्शन लेते हुए शेर ओर चीता नामक इंफ्लूएंसर को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने वायरल वीडियो के बाद दोनों पर एक्शन लिया है.मिली जानकारी के अनुसार इंफ्लूएंसर्स ने कानून का उल्लंघन किया था. जिसके चलते उनकी गिरफ्तारी हुई.

नोएडा (उत्तर प्रदेश): सोशल मीडिया पर रील्स बनाने का चस्का बच्चे-बच्चे से लेकर बड़ों में छाया हुआ है. अपने अलग अंदाज को दिखाते हुए लोग रोजाना नई वीडियो को सोशल मीडिया पर डालते हैं. उनमें से कब कौन सी वीडियो वायरल हो जाए यह उस व्यक्ति की किस्मत और इंस्टाग्राम के एल्गोरिदम पर ही निर्भर करता है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के नोएडा में देखने को मिला. दरअसल यहां सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर्स को रील बनाना भारी पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार इंफ्लूएंसर्स ने कानून का उल्लंघन किया था. जिसके चलते वीडियो वायरल होने पर जेल का रास्ता देखना पड़ा.
रील वायरल इंफ्लूएंसर्स पर पड़ा भारी
सोशल मीडिया इंफ्लयूएंसर्स शेर और चीता सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. नोएडा पुलिस ने जिला अस्पताल में रील्स बनाने पुलिस हिरासत के दौरान वीडियो बनाने वाले दो इंफ्लूएंसर्स को गिरफ्तार किया है. दरअसल 7 सितंबर को नोएडा पुलिस ने इन इंफ्लूएंसर्स को महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में गिरफ्तार किया था. इस दौरान इस रील में उन्होंने महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था.
मेडिकल टेस्ट के दौरान बनाई रील
वहीं इस मामले में गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने बताया कि मेडिकल टेस्ट के लिए जिला अस्पताल में इंफ्लूएंसर्स को ले गई थीं. जहां इंफ्लूएंसर्स ने इस दौरान का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था. लेकिन इसे जमानत मिलने के बाद पोस्ट किया. वीडियो पोस्ट होने के बाद ही तेजी से वायरल हुई. जिसके बाद कानून का उल्लंघन करने के जुर्म में एक बार फिर से उन्हें गिरफ्तार किया. इंफ्लूएंसर्स को रील बनाना पड़ा भारी, रील वायरल होते ही हो गई गिरफ्तारी, जानें क्या है कारण
समाज में फैलता है गलत संदेश
वायरल हो रही इस वीडियो पर पुलिस ने एक्शन लेते हुए कहा कि यह सिर्फ कानूनी उल्लंघन ही नहीं. इससे समाज में गलत संदेश भी जाता है. ऐसे किसी भी असामाजिक व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसी वीडियो को शेयर करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं इंफ्लूएंसर्स के खिलाफ थाना सेक्टर 39 मामला दर्ज करवाया गया.