फर्रुखाबाद में दोनों लड़कियों ने क्यों किया था सुसाइड? सामने आई ये वजह
फर्रुखाबाद में दो लड़कियों के सुसाइड मामले में बड़ा अपडेट आया है. इस अपडेट के मुताबिक यह दोनों लड़कियां दो लड़कों के एक तरफा प्यार से परेशान थीं.

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में दो लड़कियों के सुसाइड के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. फर्रुखाबाद पुलिस ने दावा किया है कि इन दोनों लड़कियों पर दो लड़के फिदा थे और लगातार संपर्क पर रहने के लिए इनके ऊपर दबाव बना रहे थे. इससे परेशान होकर इन लड़कियों ने सुसाइड कर लिया. इस नए अपडेट के सामने आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. इनमें से एक युवक इसी गांव का रहने वाला है तो दूसरा इस गांव का रिश्तेदार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
फर्रुखाबाद पुलिस के मुताबिक यह दोनों लड़कियां 26 अगस्त की रात जन्माष्टमी के कार्यक्रम में जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर रात वापस नहीं लौटी. इसके बाद परिजनों ने इनकी तलाश शुरू की. इसी दौरान खबर आई कि इन दोनों लड़कियों के शव एक ही चुन्नी से बांध कर पेड़ से लटके हुए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराया था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि इन लड़कियों के साथ ना तो रेप हुआ है और ना ही इनके साथ कोई मारपीट की घटना हुई है. हालांकि एक लड़की के पिता ने मीडिया के सामने इस रिपोर्ट को झूठा बताया. कहा कि उन्होंने खुद अपनी आंखों से अपनी बेटी के पीठ और चेहरे पर घाव देखे हैं.
पिता ने किया था अपने बयान का खंडन
पिता के इस बयान के बाद खूब राजनीति भी हुई, हालांकि एक लड़की के पिता ने बाद दूसरा बयान दिया और इसमें पहले बयान का खंडन करते हुए कहा कि वह पुलिस की जांच से संतुष्ट हैं. इधर, पुलिस ने मामले की जांच करते हुए नया खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि इसी गांव का युवक पवन एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. वहीं दूसरा लड़का दीपक दूसरी लड़की को चाहता था. यह दोनों आरोपी एक दूसरे से परिचित हैं. यह दोनों आरोपी चाहते थे कि ये दोनों लड़कियां हमेशा इनके संपर्क में रहें और बात करती रहें. इनकी हरकतों से लड़कियां तंग आ चुकी थी और इसकी वजह से ही इन्होंने आत्महत्या कर ली. फर्रुखाबाद के एसपी आलोक प्रियदर्शी के मुताबिक दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.