वायरल वीडियो पर मचा बवाल, प्रिंसिपल पर एक्शन, अब स्कूल प्रशासन भरेगा 37 हजार रुपये
अमरोहा स्कूल में नॉन वेज बिरयानी को लेकर छिड़े बवाल पर स्कूल प्रशासन ने एक्शन लिया है. बता दें कि छात्र के अभिभावकों ने छात्र का ट्रांसफर करने का फैसला किया है. वहीं ट्रांसफर से लेकर छात्र के एनरोलमेंट का खर्चा अब स्कूल प्रशासन को उठाएगा.

उत्तर प्रदेश (अमरोहा): अमरोहा में हिल्टन पब्लिक स्कूल में छिड़े नॉन वेज बिरयानी को लेकर विवाद में नया मोड़ सामने आया है. दरअसल स्कूल में एक 7 वर्षीय छात्र अपने टिप्फिन बॉक्स में नॉन वेज बिरयानी लेकर के आया था. जिसे लेकर काफी बवाल मचा.
ट्रांसफर का लिया फैसला
इस मामले के सामने आने के बाद छात्र की मां ने अपने बेटे का स्कूल ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है.इस ट्रांसफर प्रक्रिया के दौरान परिजनों का खर्च जैसे एनरॉलमेंट का खर्च समेत स्कूल की फीस का खर्च शिक्षा विभाग द्वारा उठाया जाएगा. वहीं सोशल मीडिया पर इस मामले से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल प्रशासन ने प्रिंसिपल पर एक्शन लेते हुए उन्हें निलंबित कर दिया है.
प्रिसिंपल को किया गया सस्पेंड
मामला उजागर होने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने स्कूल प्रिसिंपल पर बड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें निलिंबित कर दिया है. हालांकि मिली जानकारी के अनुसार सामने आए वीडियो को एडेटिड बताया गया था. जिसकी अभी जांच जारी है. वहीं वीडियो सामने आने के बाद सियासी गलियारों में भी इसकी चर्चा काफी तेज थी.
नॉन वेज लाने पर किया था सस्पेंड
दरअसल स्कूल प्रिंसिपल ने 7 वर्षीय छात्र को स्कूल से केवल इसलिए निष्कासित कर दिया था क्योंकी वह अपने टिफिन में बिरयानी लेकर के आया था. इस मामले पर स्कूल प्रिंसिपल और छात्र की मां के बीच तीखी नोकझोंक हुईं. पूरी घटना को किसी ने कैद किया जिसके बाद सोशल मीडिया पर यह जमकर वायरल होना शुरू हुई. वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कड़ी प्रतिक्रिया मिली. हालांकि स्कूल प्रशासन पर महिला ने भेदभाव का आरोप भी लगाया था.
कांग्रेस नेता ने की कड़ी निंदा
वहीं इस मामले पर कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस मामले की कड़ी निंदा करते हुए त्वरित संज्ञान लेने की मांग की थी. इस संबंध में भीम आर्मी की ओर से रविवार को विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था.