महाशिवरात्रि का दिन भगवान शिव को समर्पित है. इस दिन भोलेनाथ की पूजा की जाती है. महाशिवरात्रि की रात विशेष रूप से महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि इसे भगवान शिव की उपासना, साधना और ध्यान के लिए श्रेष्ठ माना जाता है.
यह पर्व हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को मनाया जाता है, जो फरवरी-मार्च के बीच आती है. इस वर्ष 26 फरवरी को महाशिवरात्रि मनाई जाएगी. भक्त बेसब्री से अपने भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करने का इंतजार कर रहे हैं.