Begin typing your search...

ओसामा बिन लादेन का राजकुमार है जिंदा? इस देश में अलकायदा का विस्तार करने का किया जा रहा दावा

साल 2019 में अमेरिका ने दावा किया था कि ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा हवाई हमले मारा गया था। लेकिन अब एक नई बात सामने आई है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा जिंदा है और अफगानिस्तान में रह रहा है। यही नहीं वह अलकायदा की कमान भी संभाल रहा है।

ओसामा बिन लादेन का राजकुमार है जिंदा? इस देश में अलकायदा का विस्तार करने का किया जा रहा दावा
X
नवनीत कुमार
by: नवनीत कुमार

Updated on: 14 Sept 2024 4:37 PM IST

साल 2019 में अमेरिका ने दावा किया था कि ओसामा बिन लादेन का बेटा हमजा हवाई हमले मारा गया था। लेकिन अब एक नई बात सामने आई है कि ओसामा बिन लादेन का बेटा जिंदा है और अफगानिस्तान में रह रहा है। यही नहीं वह अलकायदा की कमान भी संभाल रहा है।

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार, विशेषज्ञों ने कहा कि अलकायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन का कथित रूप से मरा हुआ बेटा हमजा आतंकी संगठन अलकायदा की कमान संभाल रहा है। उसने आतंकियों की फ़ौज कड़ी कर दी है।

एनालिसिस से ये भी पता चला है कि उसका भाई अब्दुल्ला भी नेटवर्क में शामिल है। दोनों भाइयों ने मिलकर अफ़गानिस्तान में अल-कायदा के 10 बड़े आतंकी प्रशिक्षण शिविर बनाए हैं। और जो लोग पश्चिमी देशों से नफ़रत करते हैं उनके साथ वैश्विक संबंध बनाए हैं।

खुफिया रिपोर्ट में ये भी पता चला है कि 34 वर्षीय हमज़ा अपना ज़्यादातर समय जलालाबाद में बिताता है, जो राजधानी काबुल से 100 मील पूर्व में स्थित एक आतंकी गढ़ है।

हमजा बिन लादेन तालिबान नेताओं के बीच अच्छी तरह से जाना जाता है। ये नेता उनके साथ जुड़े हुए हैं, नियमित बैठकें करते हैं और उसे और उसके परिवार को सुरक्षित रखते हैं। यह अल-कायदा और तालिबान के बीच एक गहरे संबंध को उजागर करता है, जिसे पश्चिमी सरकारों के लिए समझना महत्वपूर्ण है।

शिविरों में होता है प्रशिक्षण

शिविरों में लड़ाकों और आत्मघाती हमलावरों को प्रशिक्षित किया जाता है। उन्हें सिखाया जाता है कि कैसे अफ़गानिस्तान से निकलकर पश्चिमी देशों के खिलाफ़ ख़तरा पैदा किया जाए। ऐसा माना जाता है कि अफ़गानिस्तान में 21 से ज़्यादा आतंकी नेटवर्क सक्रिय हैं, जिससे यह देश दुनिया का सबसे बड़ा आतंकी अड्डा बन गया है। नए आंकलन में कहा गया है कि अल-कायदा इस्लामिक स्टेट के साथ मिलकर काम कर रहा है, जिससे पश्चिम पर 9/11 जैसे हमले की आशंका बढ़ रही है।

कौन है ओसामा बिन लादेन?

ओसामा बिन लादेन को बहुत बड़ा आतंकवादी माना जाता है। उसने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में आतंकी हमला कर पूरे विश्व को दहला दिया था। उसने वर्ल्ड ट्रेड सेंटर समेत दो सबसे ऊंची इमारतों पर हमला किया था, जिसमें 3000 लोग मारे गए थे। इसके बाद अमेरिका ने लादेन को 2011 में पाकिस्तान के ऐबटाबाद में घुसकर मारा था। ओसामा की मौत के 12 घंटे के बाद अमेरिकी सेना ने शव को अरब सागर में फेंक दिया था।

अगला लेख