Begin typing your search...

पहाड़ों में बारिश हर साल मचाती है तबाही! जान बचानी है तो बिल्कुल न भूलें ये बातें... पास भी नहीं फटकेगा खतरा

बारिश के मौसम में पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन, अचानक बाढ़ और सड़क बंद होने जैसी घटनाएं आम हो जाती हैं. ऐसे में स्थानीय लोगों और पर्यटकों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है. मौसम पूर्वानुमान पर नज़र रखें, अस्थिर इलाकों से दूर रहें, और आपातकालीन सामान साथ रखें. सावधानी और सतर्कता ही जीवन रक्षा का सबसे बड़ा हथियार होती है.

पहाड़ों में बारिश हर साल मचाती है तबाही! जान बचानी है तो बिल्कुल न भूलें ये बातें... पास भी नहीं फटकेगा खतरा
X
उत्तरकाशी
( Image Source:  ANI )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Aug 2025 4:31 PM IST

Uttarkashi In Dharali village Flash Flood Horror: उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले के धाराली गांव में मंगलवार को आई अचानक बाढ़ ने जनजीवन को बुरी तरह हिला कर रख दिया. भारी बारिश के चलते आए फ्लैश फ्लड ने कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे बड़े पैमाने पर संपत्ति को नुकसान हुआ है. सोशल मीडिया पर सामने आए दिल दहला देने वाले वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे उफनती लहरों ने मकानों को निगल लिया और लोग चीखते-चिल्लाते हुए मदद के लिए पुकारते नजर आए. मलबे के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका है, और प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है.

उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में मानसून के दौरान भूस्खलन और अचानक बाढ़ जैसी घटनाएं आम होती जा रही हैं. ऐसे में पहाड़ों में यात्रा या निवास करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की आवश्यकता है. जान-माल की सुरक्षा के लिए कुछ बेहद जरूरी सावधानियां अपनाई जानी चाहिए. ऐसे में आइए 10 प्वाइंट्स में जानते हैं कि बारिश के दौरान पहाड़ों में सुरक्षित रहने के लिए क्या- क्या सावधानियां बरतनी चाहिए.

  1. मौसम का पूर्वानुमान जरूर देखें और भारी बारिश या लैंडस्लाइड की संभावना होने पर यात्रा से बचें. मानसून में रोजाना मौसम अपडेट लेना जरूरी है.
  2. वाटरप्रूफ कपड़े, रेनकोट, और बरसाती जूते साथ रखें ताकि भीगने से बचा जा सके और चलने में आसानी रहे. साथ ही, एक्स्ट्रा कपड़े भी साथ ले जाएं.
  3. नदी किनारे न जाएं क्योंकि मानसून में नदियां उफान पर होती हैं और पानी का स्तर अचानक बढ़ सकता है, जिससे खतरा रहता है.
  4. ऑफबीट या कम सड़कों वाले क्षेत्रों में न जाएं क्योंकि बारिश और लैंडस्लाइड के कारण रास्ता बंद हो सकता है और वहां फंसने का खतरा रहता है.
  5. पहाड़ों की तलहटी या नदी किनारे होटल में ठहरने से बचें, क्योंकि बाढ़ और पहाड़ टूटने का खतरा होता है.
  6. फर्स्ट एड किट, मच्छरदानी या स्प्रे और जरूरी दवाइयां साथ रखें क्योंकि मानसून में कीड़ों से परेशानी हो सकती है और अचानक चोट या बीमारी हो सकती है.
  7. यात्रा के दौरान हल्का सामान लें ताकि आप ज्यादा भार से बच सकें और कहीं फिसलने या गिरने का खतरा कम हो.
  8. पैदल चलने में सावधानी बरतें, फिसलन-भरी जगहों, खाइयों, झरनों या ऊँची जगहों पर ध्यान रखें ताकि दुर्घटना न हो.
  9. यात्रा के दौरान अपने परिवार या मित्रों के संपर्क में रहें ताकि आपातकालीन स्थिति में मदद मिल सके.
  10. प्रकृति और मौसम का सम्मान करें, किसी भी एडवेंचर या जोखिम भरे कार्यों से बचें, खासकर बारिश के वक्त.
उत्तराखंड न्‍यूज
अगला लेख