Begin typing your search...

लॉरेंस का नाम लेकर मांगी थी दो करोड़ की फिरौती, यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकाने के आरोप में हुआ गिरफ्तार

मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को हालही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी भरा कॉल आया था. आरोपी ने यूट्यूबर से दो करोड़ रुपये फिरौती की मांग की थी. अब पुलिस ने एक्शन लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

लॉरेंस का नाम लेकर मांगी थी दो करोड़ की फिरौती, यूट्यूबर सौरभ जोशी को धमकाने के आरोप में हुआ गिरफ्तार
X
( Image Source:  Social Media: X )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 19 Nov 2024 2:59 PM

उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर में रहने वाले मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी को हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से धमकी मिली थी. जानकारी सामने आई कि लॉरेंस गैंग की ओर से दो करोड़ रुपयों की मांग की गई थी. कहा गया कि अगर ऐसा न किया तो यट्यूर के परिवार के सदस्य को मार दिया जाएगा. हालांकि अब इस मामले में पुलिस ने गिरफ्तारी की है.

मिली जानकारी के अनुसार सौरभ भारद्वाज को धमकी देने की पहचान सामने आई है. बताया गया कि पुलिस ने मुस्लिम व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. धमकी भरे कॉल की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. कई सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए. जिसके बाद धमकी देने वालों को हिरासत में लिया गया.

पैसे निकलवाने की थी साजिश

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने खबरों में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम पढ़ा था. वहीं इस नाम का इस्तेमाल उसने वहीं से पढ़कर किया और यूट्यूबर को डराने के लिए लॉरेंस गैंग का नाम डे डाला. वहीं अब जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले 19 साल केअरुण कुमार को गिरफ्तार किया और उसे जेल में भेज दिया है. अरुण ने पुलिस को बताया कि यह धमकी उसने ऐसे ही नहीं दी. पहले तैयारी की गई थी. आरोपी ने पहले सौरव के घर की जानकारी निकाली और उसके बाद उसे धमकी दी.

लॉरेंस के नाम मांगे 2 करोड़

बताया गया कि यूट्यूबर से आरोपी ने लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का इस्तेमाल करके दो करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की. वहीं लॉरेंस गैंग का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने इस मामले को काफी गंभीरता से लिया और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की. आपको बता दें कि अब तक ऐसी कई धमकियां मिलने की जानकारी सामने आ चुकी हैं. इन धमकियों में कई बार लॉरेंस गैंग का नाम सामने आ चुका है.

India News
अगला लेख