Begin typing your search...

रियल और फेक? ऋषिकेश के होटल में हुआ तीन दोस्तों का भूत से सामना, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस; Video Viral

अब इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी कि इस होटल में आप दोबारा न जाए, वहीं कुछ ने इसे एक मजाक के तौर पर लिया. एक ने कहा, 'भाई जस्ट चिल विंडो का पर्दा उड़ रहा है चुड़ैल नहीं है.'

रियल और फेक? ऋषिकेश के होटल में हुआ तीन दोस्तों का भूत से सामना, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस; Video Viral
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 10 April 2025 9:48 AM

हाल ही में सोशल मीडिया पर तीन दोस्तों का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने एक होटल में ठहराने के दौरान अजीबों-गरीब घटना और आवाजों का अनुभव किया. व्यापक से रूप से फैले इस वीडियो ने जहां इस बहस को जन्म दिया है कि भूत प्रेत सच में होते है या कुछ लाइक्स और व्यू पाने के लिए इन तीन दोस्तों ने ड्रामा रचा है. दरअसल यह सब तब शुरू हुआ जब तीन दोस्तों का ग्रुप उत्तराखंड के ऋषिकेश की एक मजेदार ट्रिप में गए.

लेकिन उनका नाईट स्टे एक डरावनी कहानी में बदल गया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किए गए फुटेज में ग्रुप कुछ आवाज़ों का पता लगाने की कोशिश कर रहा था, जो वे कथित तौर पर रात के अंधेरे में उस होटल में सुन रहे थे, जिसमें वे ठहरे हुए थे. क्लिप के अनुसार, यह घटना लगभग 3:28 बजे हुई जब उन्हें किसी के लंबे बाल दिखाई दिए.

परछाई के साथ रोने की आवाज

जब उन्होंने वीडियो बनाना शुरू किया तो उन्हें किसी के परछाई के साथ रोने की आवाज सुनाई दी. जिससे दो दोस्त बुरी तरह से घबरा गए. उन दोनों ने अपने एक सोये दोस्त को कई बार नींद से जगाने की भी कोशिश की लेकिन वह नाकाम रहे और वीडियो के अंत में उनके चिलाने और भागने की आवाज मालूम होती है.

क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन

अब इस वीडियो को देखने के बाद जहां कुछ लोगों ने उन्हें सलाह दी कि इस होटल में आप दोबारा न जाए, वहीं कुछ ने इसे एक मजाक के तौर पर लिया. एक ने कहा, 'भाई जस्ट चिल विंडो का पर्दा उड़ रहा है चुड़ैल नहीं है.' डरो नहीं भाई दारू पियो डट कर और सो जाओ.' एक ने कहा, 'चलो बन गई वीडियो अब उसको अंदर बुला लो.' वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि भाई ये उत्तराखंड है यहाँ ऐसा ही होता है भाई मेरा अनुभव हुआ. दूसरे ने कहा, 'यही घटना मेरे साथ चमोली जिले में मेरे चचेरे भाइयों के साथ घटी, जहां हमें असली भूत का सामना करना पड़ा, क्योंकि हमने पहले होटल के कमरे के बाहर छन छन की आवाज सुनी, क्योंकि होटल उतना अच्छा नहीं था, लेकिन हम बस रात वहीं बिताना चाहते थे ताकि अगली सुबह दिल्ली के लिए निकल सकें। हमें बिस्तर के नीचे 100 रुपये का नोट मिला और हम खुश हुए कि हमें यह मिल गया, लेकिन बाद में हमने देखा कि उस नोट पर लाल रंग से तीन बिंदु बने हुए थे.'

Viral Video
अगला लेख